लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कभी भी जारी हो सकता है पार्टी का मेनिफेस्टोः जदयू

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 01:56 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार खत्म होने के बाद जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने जदयू द्वारा अब तक अपना घोषणा पत्र जारी न करने पर सफाई पेश की। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए 40 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

अजय आलोक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण अब तक जदयू ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। चुनाव परिणाम से पहले किसी भी समय पार्टी के द्वारा अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया जाएगा। साथ ही जदयू प्रवक्ता ने किसी विवाद की वजह से मेनिफेस्टो जारी न करने की बात को नकार दिया है।

जदयू प्रवक्ता ने हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और राजद का वजूद खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों के प्रचार में महागठबंधन बिखरा हुआ नजर आया है। महागठबंधन ने नकारात्मक चुनाव प्रचार किया वहीं एनडीए ने बिहार में एकजुटता के साथ प्रचार किया है।

बता दें कि जदयू के द्वारा अभी तक पार्टी का मेनिफेस्टो जारी नहीं किया है। इसको लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कई बार ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल चुके हैं।

prachi