JDU ने जारी किया नया पोस्टर, तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर खड़े किए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 05:16 PM (IST)

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में पोस्टर वार लगातार जारी है। इसी बीच अब जदयू ने एक और पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में जदयू ने तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर तैयार की गई हाईटेक बस पर सवाल खड़े किए हैं।

जदयू के इस पोस्टर में तेजस्वी की हाईटेक बस को राक्षस के रूप में दिखाया गया है। बस के ऊपर तेजस्वी यादव और लालू यादव खड़े हैं। पोस्टर में राजद को सामाजिक न्याय का ढोंगी और अति पिछड़ों के साथ आर्थिक जालसाजी करने वाला बताया गया है। साथ ही उस अति पिछड़ा व्यक्ति को भी दर्शाया गया है, जो गरीबी रेखा ने नीचे की सूची में होते हुए भी बस का मालिक है। इस पोस्टर के जरिए जदयू ने अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति को गर्म करने की कोशिश की है।

बता दें कि तेजस्वी ने अपनी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए एक हाईटेक बस डिजाईन करवाई है। वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने बस का खुलासा करते हुए कहा था कि ये बस बीपीएल सूची के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है।

Nitika