RJD के पोस्टर का JDU ने दिया जवाब, घोटालों का जिक्र कर लालू परिवार पर कसा तंज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 02:16 PM (IST)

पटनाः बिहार की सियासत में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद के पोस्टर के जवाब में जदयू ने नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में जदयू ने राजद के शासनकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर हमला बोला है।

पोस्टर में सबसे ऊपर 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार' लिखा है। इस वाक्य के माध्यम से जदयू ने लालू परिवार पर निशाना साधा है। इसके अतिरिक्त पोस्टर पर लिखा है कि राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, यह उस समय की बात है। पोस्‍टर में घोटालों की गठरी लिए लालू यादव को होटवार जेल पहुंचते हुए दिखाया गया है।

इससे पहले सोमवार को राजद ने पोस्टर जारी कर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी की खींचतान में बिहार को टूटता दिखाया था। पोस्‍टर में ऊपर 'पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार' लिखा गया था। इस पोस्टर के जवाब में ही जदयू द्वारा नया पोस्टर जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Related News

static