तेजस्वी के बयान पर जदयू नेता का पलटवार, कहा- दोषी आपके पिता जी के पास ही जाएंगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 04:28 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने लगातार कई ट्वीट करते हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और पटना के आसरा शेल्टर होम के कांड को लेकर सीएम नीतीश पर हमला बोला। तेजस्वी के इस वार पर जदयू ने करारा पलटवार किया है। 

जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ट्विटर बउआ कहते हुए नसीहत दी। उन्होंने कहा कि ट्विटर बउआ तेजस्वी यादव जी, अब देश में सीबीआई से बड़ी कोई जांच एजेंसी तो है नही, सीबीआई जांच कर रही है। उन्होंने तेजस्वी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जो दोषी होंगे आपके पिताजी जहां है, वहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको दिक्कत है तो जांच की मॉनिटरिंग कोर्ट कर रहा है, आप कोर्ट जाएं। 

इसके साथ ही नीरज कुमार ने देह व्यापार के धंधे में आरोपित तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पार्टी नेता राजबल्लभ यादव को पार्टी से निकालने की मांग की। बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला था। साथ ही उन्होंने कहा कि पटना के आसरा गृह कांड में पांच बड़े रंगीन अधिकारी संलिप्त है जिनको बचाया जा रहा है।  

prachi