कुशवाहा को जदयू की दो टूक, कहा- किसी के आने-जाने से NDA को नहीं पड़ता कोई फर्क

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 02:03 PM (IST)

पटनाः जदयू और बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा के बीच खींचतान जारी है। इस बीच जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है। किसी के आने-जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

उपेंद्र कुशवाहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कुशवाहा ने नीतीश पर उनके लिए नीच शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त सीट बंटवारे को लेकर भी रालोसपा का एनडीए से पेच फंसा हुआ है। इसको लेकर शुक्रवार को कुशवाहा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी कर सकते हैं। 

सीट शेयरिंग को लेकर बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टियों में घमासान जारी है। लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात में सीट बंटवारे पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कुशवाहा को लेकर कहा कि हम चाहते हैं कि वह एनडीए में बने रहें लेकिन नीतीश कुमार को लेकर इस प्रकार की बयानबाजी करना सही नहीं है। 
 

prachi