जदयू की दो टूक- कुशवाहा के इस्तीफा देने से NDA को नहीं पड़ेगा कोई फर्क

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 01:41 PM (IST)

पटनाः रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से नाता तोड़ते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कुशवाहा के इस्तीफा देने के बाद से बिहार की सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है। इस पर जदयू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजग पर रालोसपा के अलग होने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने राजग मजबूत है और हमेशा रहेगा। कुशवाहा के मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कुशवाहा ने राजग से अलग होने का जिम्मेवार जदयू को ठहराया। कुशवाहा के इस आरोप पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा स्वयं ही कहते रहे हैं कि उनका गठबंधन भाजपा के साथ है तो फिर गठबंधन से अलग होने का जिम्मेवार जदयू कैसे हो सकता है।

prachi