JDU ने सीट शेयरिंग पर किया लोजपा का समर्थन, जल्द ही नीतीश कुमार जाएंगे दिल्ली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 06:07 PM (IST)

पटना:  लोजपा के अल्टीमेटम के बाद जदयू ने भी बीजेपी को सीट शेयरिंग पर जल्दी ही फैसला लेने की सलाह दे दी है। जदयू ने भी बीजेपी से कहा है कि सीटों के बंटवारे पर अब देर ना करे, एनडीए में सीटों की दावेदारी की रूपरेखा जल्द तैयार हो जानी चाहिए।

जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने लोजपा का समर्थन करते हुए कहा है कि लोजपा की भावनाओं का बीजेपी को ख्याल रखना चाहिए। बीजेपी लोजपा और जदयू जैसे छोटे दल की सीटों पर जल्द अपना रूख स्पष्ट करे। इसके साथ ही ज्वाइंट कैंपेन की रूपरेखा भी जल्द तैयार हो। वहीं एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर फैसले में देरी होने से कयास लगाया जा रहा है। सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जल्द ही दिल्ली का दौरा कर सकते हैं। वहां बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं।

बीजेपी और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है। वहीं जदयू और बीजेपी के सीटों को चिह्नित करने पर भी सहमति बनाने पर बात हो सकती है।

prachi