दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी JDU, CM नीतीश आज कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:26 AM (IST)

पटना/नई दिल्लीः भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है और बिहार के मुख्यमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को चुनाव की तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

पार्टी के दिल्ली प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री जदयू महासचिव संजय झा ने कहा कि पार्टी ‘पूरी ताकत' के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी। चुनाव अगले साल की शुरुआत में हो सकते हैं। बुधवार को इस बैठक में 70 विधानसभा क्षेत्रों के 3,000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि वे इस साल बड़े स्तर पर चुनाव लड़ेंगे।

भले ही जदयू भाजपा की सहयोगी हो लेकिन इनका गठबंधन सिर्फ बिहार तक ही है और बिहार से बाहर जदयू अकेली ही चुनाव लड़ती रही है। पार्टी की नजर यहां पूर्वांचल और बिहार के लोगों के वोटों पर है ताकि यहां अपनी दावेदारी मजबूत कर सके। 2015 में भी पार्टी ने कुछ सीटों पर चुनाव लड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static