जीविका समूह ने 30 लाख मास्क बनाकर किया साढ़े चार करोड़ से अधिक का कारोबार

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 06:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के जीविका समूह ने कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर उपाए माने जा रहे 30 लाख मास्क बनाकर चार करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया है।

ग्रमाीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन में सभी आर्थिक गतिविधियों बंद होने को भी जीविका समूहों ने अवसर में तब्दील कर दिया है। राज्य के 2300 जीविका समूह मास्क निर्माण में लगे हुए हैं, इनके द्वारा अबतक 30 लाख मास्क का तैयार किए जा चुके हैं।

श्रवण कुमार ने बताया कि मास्क की खरीद-बिक्री से चार करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक का कारोबार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जीविका के मास्क तैयार करने से यह ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर पर उपलब्ध है और ग्रामीणों को मास्क खरीदने के लिये बाजार आने की आवश्यकता नहीं रह जाती है।

Edited By

Ramanjot