लालू से मिलने के बाद बोले मांझी- कांग्रेस की वजह से महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आ रही दिक्कत

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 04:55 PM (IST)

पटना/रांचीः हम(हिंदुस्तानी आवाम मोेर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से महागठबंधन में लोकसभा चुनावों के तहत सीट बंटवारे पर दिक्कत आ रही है। मांझी ने कहा कि कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी और अखिलेश सिंह को 25 फरवरी तक बैठकर सब कुछ तय करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है जीतनराम मांझी चार सीटों की मांग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त राजद नेता रघुवंश सिंह ने भी शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की।

रघुवंश सिंह ने कहा कि विरोधियों को हर मोर्चे पर पटखनी देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही मांझी की नाराजगी पर कहा कि वह नाराज नहीं है। बहुत जल्द सीट शेयरिंग का फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static