सीट शेयरिंग पर मांझी के कड़े तेवर- सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो 20 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 06:28 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार की सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है। महागठबंधन की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने लोकसभा चुनावों के तहत सीट शेयरिंग को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

मांझी ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के बराबर सीटों की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो वह अकेली ही 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में हम का जनाधार कांग्रेस से कहीं अधिक है।

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी से बात होती है लेकिन जब तक लालू प्रसाद यादव से बात नहीं होती तब तक कुछ भी फाइनल नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रिम्स जाकर लालू से मुलाकात करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static