NRC को लेकर मांझी का हमला- देश के करोड़ों SC-ST को भगोड़ा घोषित करना चाहती है BJP

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 02:04 PM (IST)

गयाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की बात कही। अपने इस बयान की वजह से अमित शाह विपक्ष के घेरे में आ गए हैं। इसे लेकर विपक्षी दल लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी भाजपा और जदयू दोनों पर निशाना साधा है।

जीतनराम मांझी ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एनआरसी भाजपा का राजनीतिक एजेंडा है। एनआरसी लागू करके भाजपा देश के करोड़ों एससी, एसटी और अल्पसंख्यक मुसलमानों को भगोड़ा घोषित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा की इस सोच का शुरू से विरोध कर रही है। साथ ही मांझी ने देश की सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि एकजुट होकर एनआरसी के मुद्दे का विरोध करें।

वहीं जीतनराम मांझी ने एनडीए के सहयोगी दल जदयू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी पर जदयू का स्टैंड सिर्फ दिखावटी है। उन्होंने कहा कि जदयू ने इसी तरह का दिखावटी विरोध तीन तलाक और धारा 370 पर भी किया था, मगर समय आने पर इन्होंने परोक्ष रूप से भाजपा का समर्थन ही किया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static