मिथिला पेंटिंग्स के मुरीद हुए अमेरिका के जॉन बॉस, पेंटिंग देखने पहुंचे सुपौल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 06:22 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्राम विकास परिषद की किशोरियों द्वारा वृक्षों पर मधुबनी पेंटिंग्स बनाई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही एक अमेरिकी नागरिक मिस्टर जॉन बॉस मधुबनी पेंटिंग्स का दीदार करने सुपौल पहुंचे।
PunjabKesari
अमेरिकी नागरिक मिस्टर जॉन बॉस को ग्राम विकास परिषद के सदस्यों ने पेंटिंग के बारे में जानकारी दी। जब जॉन बॉस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने अमेरिका में एक मैगजीन में मधुबनी पेंटिंग्स के बारे में पढ़ा था जिसके बाद हमारे अंदर इसे करीब से जानने की इच्छा जागी।
PunjabKesari
जॉन बॉस ने कहा कि इसी क्रम में हम मधुबनी पहुंचे और ग्राम विकास परिषद के सदस्यों के साथ वृक्षों पर बनी मधुबनी पेंटिंग्स देखी। इस पर अमेरिकी नागरिक ने कहा कि इससे पेड़ो को बचाया जा सकता है। उन्होंने संस्था के इस पहल की काफी सराहना की तथा इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। जॉन बॉस ने वृक्षों के साथ फोटो भी खिंचवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static