मिथिला पेंटिंग्स के मुरीद हुए अमेरिका के जॉन बॉस, पेंटिंग देखने पहुंचे सुपौल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 06:22 PM (IST)

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्राम विकास परिषद की किशोरियों द्वारा वृक्षों पर मधुबनी पेंटिंग्स बनाई जा रही है। इसकी सूचना मिलते ही एक अमेरिकी नागरिक मिस्टर जॉन बॉस मधुबनी पेंटिंग्स का दीदार करने सुपौल पहुंचे।

अमेरिकी नागरिक मिस्टर जॉन बॉस को ग्राम विकास परिषद के सदस्यों ने पेंटिंग के बारे में जानकारी दी। जब जॉन बॉस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैंने अमेरिका में एक मैगजीन में मधुबनी पेंटिंग्स के बारे में पढ़ा था जिसके बाद हमारे अंदर इसे करीब से जानने की इच्छा जागी।

जॉन बॉस ने कहा कि इसी क्रम में हम मधुबनी पहुंचे और ग्राम विकास परिषद के सदस्यों के साथ वृक्षों पर बनी मधुबनी पेंटिंग्स देखी। इस पर अमेरिकी नागरिक ने कहा कि इससे पेड़ो को बचाया जा सकता है। उन्होंने संस्था के इस पहल की काफी सराहना की तथा इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। जॉन बॉस ने वृक्षों के साथ फोटो भी खिंचवाई।

prachi