संयुक्त PC कर बिहार महागठबंधन ने की एकजुटता दिखाने की कोशिश, नहीं पहुंचे तेजस्‍वी-मांझी

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 06:21 PM (IST)

पटनाः रविवार को बिहार महागठबंधन के नेताओं ने पटना में सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए महागठबंधन के नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की। वहीं इस दौरान नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

इस दौरान रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने नकार दिया है। वहीं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कुशवाहा ने कहा कि देश अभी खतरनाक दौर से गुजर रहा है। विपक्ष और देश की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है।

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीन पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे जबकि राजद और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा(हम) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना प्रतिनिधि भेजा था। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे जबकि राजद की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सर्वजीत कुमार और हम की तरफ से प्रदेश सचिव अनिल रजक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static