कल से हड़ताल पर जाएंगे जूनियर डॉक्टर्स, इमरजेंसी और OPD सेवाएं रहेंगी ठप्प

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 01:03 PM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल 23 सितंबर यानी सोमवार से पटना के पीएमसीएच सहित 9 मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को पटना में हुई जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक में ऐलान किया गया कि सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे और ये हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक उनकी सभी मांगें पूरा नहीं हो जाती। इस बैठक में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों के स्टूडेंट्स शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर शंकर भारती ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों की इस हड़ताल के दौरान इमरजेंसी और ओपीडी दोनों सेवा ठप्प रहेगी। बता दें कि जूनियर डॉक्टर सरकार की चिकित्सा शिक्षा नीति और चिकित्सकों की बहाली का लगातार विरोध कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि मेडिकल ऑफिसर की बहाली में इंटर्न को मौका दिया जाए। वहीं प्रधान सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन को भी पूरा न किए जाने पर जूनियर डॉक्टर नाराज चल रहे हैं।

prachi