न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही बने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:02 PM (IST)

पटनाः न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप साही ने शनिवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन के दरबार हॉल में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति साही को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य मंत्रिपरिषद के कई मंत्री, पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकायुक्त, महाधिवक्ता, जन-प्रतिनिधि, राज्य के विभिन्न आयोगों, समितियों, निकायों एवं संगठनों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा राज्य सरकार के विभिन्न वरीय पदाधिकारी तथा कई गणमान्यजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति साही से पूर्व पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे एमआरशाह को उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। न्यायमूर्ति साही ने वर्ष 1985 में विधि स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सिविल और संवैधानिक मामलों की वकालत शुरू की थी। वह 24 सितंबर 2004 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश और 18 अगस्त 2005 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किये गये थे।

prachi

Related News

पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 46 एजेंडों पर लगी मुहर

क्षितिज रंजन बने पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, 5 वर्षों की अवधी के लिए होगी यह नियुक्ति

पटना के फुलवारीशरीफ में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में कई लोग घायल

एक बार फिर बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप को भेजा समन

पटना के बाद भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर; इलाके में फैली दहशत

पटना में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, डाकबंगला चौराहा पर दिखेगा आंध्र प्रदेश के तिरूपति बालाजी मंदिर का नजारा

अमेरिकी छात्र शेनॉय ACAD प्लस में अव्वल, पटना के छात्रों ने ACAD में चमक बिखेरी

पटना में फेसबुक पर LIVE आकर युवक ने गंगा में लगाई छलांग, सुसाइड से पहले पिता-भाई और प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

पटना में क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड वर्कशॉप का आयोजन, दिल्ली से आए विशेषज्ञ ने सिखाईं खेल की बारीकियां

"पटना के गोविंदपुर स्थित जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा पूरी तरह से गलत", संजय जायसवाल बोले- "बिहार सरकार इस पर ध्यान दें