तेजस्वी की संविधान बचाओ न्याय यात्रा, विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार का करेंगे घेराव

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 04:26 PM (IST)

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने रविवार को अपनी संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है। इस न्याय यात्रा को छपरा से शुरू किया गया है। राजद ने इस यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए कमर कस ली। तेजस्वी यादव इस यात्रा के द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे।

तेजस्वी अपनी इस यात्रा के दौरान 11 जिलों का भ्रमण करेंगे। यात्रा की शुरुआत 21 अक्टूबर को छपरा से की गई। तेजस्वी को 22 को सीवान, 23 को गोपालगंज, 24 को बेतिया, 26 को अरवल, 27 को मोतिहारी, 28 को शिवहर और सीतामढ़ी में सभा करेंगे। इसके अतिरिक्त 30 अक्टूबर को तेजस्वी नवादा में, एक नवंबर को जहानाबाद, दो नवंबर को बिहारशरीफ और तीन नवंबर को पटना में सभा करेंगे। 

पार्टी के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार महतो ने बताया कि एक पत्र के जरिए जिला अध्यक्षों, विधायकों, पूर्व सांसद-विधायकों को कार्यक्रम की व्यवस्था अच्छी प्रकार से करने का अनुरोध किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 10 फरवरी को न्याय यात्रा के पहले चरण की शुरूआत कटिहार से की थी। 

prachi