न्यायमूर्ति संजय करोल बने पटना HC के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 11:37 AM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय करोल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

न्यायमूर्ति संजय करोल सोमवार को पटना हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने। इससे पहले वह त्रिपुरा हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। वहीं सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की अनुशंसा पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अमरेश्वर प्रताप शाही का स्थानांतरण मद्रास हाइकोर्ट कर दिया गया है

बता दें कि पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश संजय करोल मूल रूप से हिमाचल के रहने वाले हैं। उनका जन्म शिमला में 23 अगस्त 1961 को हुआ था। 25 अप्रैल 2017 से 5 अक्टूबर 2018 तक हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया और 14 नवम्बर 2018 को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।
 

Nitika