ज्योति ने साइकिलिंग फेडरेशन के प्रस्ताव पर जताई खुशी, कहा- मैं ट्रायल के लिए जाऊंगी दिल्ली

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:48 PM (IST)

 

दरभंगाः लॉकडाउन के बीच दरभंगा में अपने घायल पिता को गुरुग्राम से उनके पैतृक स्थान तक ले जाने वाली लगभग 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाली ज्योति को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा परीक्षण का प्रस्ताव दिया गया है। इस पर ज्योति ने खुशी व्यक्त की है।
PunjabKesari
ज्योति ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे प्रस्ताव मिला है। उसने कहा कि मैं अगले महीने ट्रायल के लिए दिल्ली जाऊंगी। बता दें कि लॉकडाउन के बीच अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर दरभंगा पहुंची एक 15 वर्षीय लड़की की हाल ही में तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों ने बच्ची जिंदगी बदल डाली है।
PunjabKesari
दरअसल, भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) ने ज्योति नामक इस लड़की को क्षमतावान करार देते हुए उसे ट्रायल का मौका दिया है। अगर वह सीएफआई के मानकों पर खरा उतरती है तो उसे विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static