कन्हैया कुमार ने लोगों से की लोकतंत्र को मजूबत बनाने की अपील, BJP ने किया करारा पलटवार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 05:41 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के तहत मतदाताओं से वोट करने की अपील की। कन्हैया कुमार की इस अपील पर भाजपा नेता ने करारा तंज कसा है।

कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि आज वोटिंग का पहला दिन है, उम्मीद है आपका वोट संविधान को खतरे में डालने वालों की साजिशों पर चोट करेगा। वोट देने के लिए घर से जरूर निकलें। लोकतंत्र आपकी भागीदारी से ही मजबूत बनता है।

वहीं कन्हैया के इस ट्वीट पर बिहार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने लिखा कि इससे हास्यास्पद क्या हो सकता है जिसने देश के टुकड़े-टुकड़े करने की कसम खायी हो वो आज लोकसभा सीट जीतने के लिए भारत का संविधान बचाने की दुहाई दे रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार की कुल 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static