तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ 10 सितंबर को कांग्रेस का भारत बंद, तेजस्वी से मिले कौकब कादरी

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 06:48 PM (IST)

पटनाः देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर 10 सितंबर को कांग्रेस भारत बंद बुलाने जा रहा है। कांग्रेस के इस बंद को राजद, हम और लेफ्ट पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।

इस क्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। इसके अतिरिक्त रविवार को पटना के सदाकत आश्रम में महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें राजद, हम और लेफ्ट पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। बिहार कांग्रेस ने बंद को लेकर तैयारियां शुरू कर दी। मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। 

राजद इस बंद में कांग्रेस का पूरा समर्थन कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा था कि 10 सितंबर को होने वाले महागठबंधन समर्थित 'भारत बंद' में हम उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी घटक दलों के साथ मिलकर बंद को पूर्ण सफल बनाएंगे। तेजस्वी ने बिहारवासियों से अपील करते हुए कहा था कि गरीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बंद का पुरजोर समर्थन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static