कुशवाहा ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- वह सामाजिक एकता की कर रहे थे बात

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 12:42 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यदुवंशी का दूध और कुशवंशी का चावल मिलाकर खीर बनाने के अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि वह सामाजिक एकता के बारे में बात कर रहे थे। किसी भी राजनीतिक दल के साथ किसी भी जाति समुदाय की पहचान न की जाए। 

कुशवाहा ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने न तो आरजेडी से दूध मांगा है और न ही बीजेपी से चीनी मांगी है। उन्होंने शनिवार को बीपी मंडल की 100वीं जयंती के मौके पर कहा था कि यदुवंशी का दूध और कुशवंशी का चावल मिल जाए तो बढ़िया खीर बन सकती है। इस खीर में छोटी जाति और दबे-कुचले समाज के लोग पंचमेवा की भूमिका निभाएंगे। यही सामाजिक न्याय की असली परिभाषा है।

उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गई। कुशवाहा के राजग का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल होने की अटकलों को हवा मिल गई। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुशवाहा के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बहुत बढ़िया व्यजंन है। 

prachi