कुशवाहा ने की शरद यादव से मुलाकात, अगले कदम को लेकर अटकलें तेज

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 12:25 PM (IST)

पटना: 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सीट शेयरिंग को लेकर बिहार में तनातनी बढ़ती जा रही है। वहीं इस बीच रालोसपा अध्यक्ष एवं बीजेपी सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष के नेता शरद यादव से उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीतिक स्थिति को लेकर बातचीत हुई। 

कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभी पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता शरद यादव से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात हुई। उनकी इस मुलाकात के बाद ये अटकलें तेज हो गई हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश के साथ मतभेदों और लोकसभा चुनाव में सीटों के प्रस्तावित बंटवारे के चलते वह खेमा बदल सकते हैं।

कुशवाहा ने अक्सर जोर देकर कहा है कि वह नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ उनके असहज रिश्तों और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेताओं के साथ मुलाकात ने उनके भविष्य के कदम को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं।      

 

 

 

Deepika Rajput