जिस नाव पर CM नीतीश सवारी करेंगे, उसका डूबना तय: कुशवाहा

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 05:25 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस नाव पर नीतीश कुमार सवारी करेंगे, उसका डूबना तय है।

कुशवाहा ने कहा कि एक बार नीतीश ने मुझसे कहा कि लगातार मुख्यमंत्री रहते-रहते परेशान आ गया हूं। जब वह परेशान आ गए तो उनको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। जिस काम में मन न लगे वह करने की जरूरत नहीं है। शुरुआत के 5 साल मुख्यमंत्री नीतीश का शासन बेहतर रहा, लेकिन अब हद हो गई। जनता बिहार में चल रहे कुशासन से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के DNA जांच के लिए नाखून व बाल भेजे थे, लेकिन उसकी रिपोर्ट लेना भूल गए। अब रालोसपा केंद्र सरकार से रिपोर्ट लेगी।

उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई नहीं है। अस्पताल (Hospital) में दवा की कमी है। मजदूरों का पलायन हो रहा है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। कुशवाहा ने तंज कसते हुए कहा कि सृजन के कारण बीजेपी के सामने झुके या फिर विनाश के लिए उनके पास गए, यह पता नहीं। महागठबंधन उनको उखाड़ने के लिए है। सीट के तालमेल पर कोई संकट नहीं। समय पर सब कुछ तय हो जाएगा। 

Deepika Rajput