महागठबंधन के सबसे बड़े नेता लालू, वो जो भी फैसला लेंगे हमें मंजूर: कुशवाहा

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 04:40 PM (IST)

पटनाः लोकसभा चुनावों को लेकर जहां एक तरफ बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कोशिशें जारी हैं। वहीं इन सब प्रयासों के बीच रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर कोई पेंच नहीं फंसा है।

कुशवाहा ने कहा कि हम सोमवार या मंगलवार को ये बात साफ कर देंगे कि हमारे गठबंधन में कौन सी पार्टी कितने सीटों पर और कहां से चुनाव लड़ेगी। वहीं लालू यादव के हस्तक्षेप को लेकर कुशवाहा ने कहा कि वह महागठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं। अगर उन पर फैसला छोड़ा गया है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू जो भी फैसला लें, हमें  मंजूर होगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिनमें से राजद कांग्रेस को 8 सीटें देने को तैयार हुई है। वहीं कांग्रेस 11 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है। अब देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस 8 सीटों से संतुष्टि करती है या फिर महागठबंधन बिखर जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static