लालू को मिला नाराज साले साधु यादव का समर्थन, बोले-5 बार मिले थे प्रशांत किशोर

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 04:12 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किताब (गोपालगंज टू रायसीना) के विवाद में फिर से नया मोड़ आया है। किताब में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी के प्रस्‍ताव को लेकर प्रशांत किशोर के लालू प्रसाद यादव से मिलने के दावे का अब लालू के साले साधु यादव ने भी समर्थन किया है। साधु यादव का लंबे समय से अपनी बहन राबड़ी देवी तथा जीजा लालू यादव के परिवार से बेहतर संबंध नहीं हैं। मगर इस मामले में उन्‍होंने लालू परिवार का साथ दिया है।

साधु यादव सोमवार को गोपालगंज कोर्ट में आचार संहिता उल्‍लंघन के एक मामले में पेशी के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर उनके जीजा लालू यादव से 5 बार मिले थे। साधु यादव के अनुसार इनमें एक मुलाकात मुंबई के अस्पताल में हुई थी। दोनों पटना आवास पर और रांची में भी मिले थे। साधु यादव के अनुसार मुलाकात में दोनों के बीच में क्या बातें हुईं, इसका उन्‍हें पता नहीं है। मुलाकात के वक्‍त कोई तीसरा नहीं था। साधु यादव बिहार के महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 

Deepika Rajput