रिम्स में भर्ती लालू यादव की इस वजह से ओर बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:13 PM (IST)

पटनाः राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत दाहिने पैर में फोड़े की वजह से ओर बिगड़ गई है। 

डॉ. उमेश प्रसाद के मुताबिक, फोड़े की वजह से मधुमेह से ग्रस्त लालू का शर्करा स्तर और रक्तचाप बढ़ गया है। अचानक बढ़े रक्त शर्करा स्तर को काबू में लाने के लिए लालू को दी जाने वाली इंसुलिन की मात्रा बढ़ा दी गई है। लालू का क्रिएटिनिन स्तर भी 1.5 से बढ़कर 1.85 हो गया है।

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने 30 अगस्त को  सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था। सरेंडर करने पर कोर्ट ने लालू को जेल भेजना का फैसला सुनाया था, लेकिन मेडिकल जांच होने के बाद लालू को रांची के रिम्स में भर्ती करवा दिया गया था। 


 

Deepika Rajput