रांची जाते वक्त ट्रेन में बिगड़ी लालू की तबीयत, कानपुर स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम ने किया चेकअप

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 12:25 PM (IST)

कानपुरः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची लाते समय रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। लालू राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास कोच एच-1 में थे। जैसे ही ट्रेन कानपुर स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया। कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर 2 सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप किया।
PunjabKesari
कानपुर में चेकअप करने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया कि जांच में लालू यादव का शुगर लेवल बढ़ा पाया गया, जिससे उन्हें इंसुलिन का डोज दिया गया और आराम मिलने के बाद ट्रेन को कानपुर से रांची के लिए रवाना कर दिया गया। वे मंगलवार सुबह रिम्स पहुंच गए। अस्पताल के बाहर लालू की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई।
PunjabKesari
बता दें कि, एम्स से डिस्चार्ज होने पर लालू यादव बेहद नाराज हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। इससे पहले लालू ने एम्स के निदेशक को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जाए। वह अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। लेकिन उनकी अपील को माना नहीं गया और एम्स से उनकी छुट्टी कर दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static