JDU के चुनाव चिन्ह पर लालू का तंज- अब 'तीर' कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 04:11 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लोकसभा चुनावों से पहले सत्तापक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई भी गंवाना नहीं चाहता है। सत्तापक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश बोलता है अब लालटेन की जरूरत नही है लेकिन यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है। दरअसल नीतीश कुमार अकसर इशारों-इशारों में राजद पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाई गई है इसलिए अब लालटेन की आवश्यकता नहीं है। लालटेन राजद का चुनाव चिन्ह है।
PunjabKesari

इसके अतिरिक्त लालू ने जदयू ने चुनाव चिन्ह तीर पर तंज कसते हुए कहा कि अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था। अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है। इससे पहले नीतीश कुमार ने लालू पर जेल में रहते हुए लोगों से फोन पर बात करने का आरोप लगाया था। नीतीश के इन आरोपों झारखंड के आईजी जेल ने खारिज कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static