कोरोना को हराना हैः मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपए के अंशदान देंगे लालू यादव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 12:31 PM (IST)

पटनाः कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है। लगभग सभी बड़े नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया जा रहा है। इसी क्रम में जहां एक ही दिन में 40 करोड़ रुपए जमा हो गए। वहीं अब राजद प्रमुख लालू यादव ने भी अपनी पार्टी को मुख्यमंत्री राहत कोष में 2.5 लाख रुपए का अंशदान करने का निर्देश दिया है।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पार्टी को यह निर्देश दिया है। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और वर्तमान में रांची के अस्पताल में इलाजरत लालू ने कहा कि इस कठिन वक्त में बिहारवासियों की पीड़ा में साथ नहीं रहने का कष्ट है।

लालू यादव ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकगण, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता, पार्टी पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण को पूरी सक्रियता, सकारात्मकता और क्रियाशीलता के साथ हरसंभव राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static