बिहार की जनता के नाम लालू ने लिखा पत्र, कहा- 44 वर्षों में पहला चुनाव जिसमें मैं आपके बीच नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 06:38 PM (IST)

पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में पेइंग वार्ड में भर्ती हैं जहां उनका इलाज हो रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें बड़ा झटका दिया है। इसके बाद लालू ने बिहार की जनता के नाम एक संदेश जारी किया है।

राजद अध्यक्ष लालू और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस संदेश को शेयर किया है। लालू ने संदेश शेयर करते हुए लिखा कि 44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें मैं आपके बीच नहीं हूं। चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफसोस है। आपकी कमी खल रही है इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है। आशा है आप इसे पढ़िएगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइएगा। जय हिंद, जय भारत। 

बता दें कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

prachi