डबस्मैश का सहारा लेकर लालू ने PM मोदी पर कसा तंज, JDU ने चीफ जस्टिस से की शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 03:55 PM (IST)

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने डबस्मैश का सहारा लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया है। लालू ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी द्वारा किए गए देश की जनता से 'अच्छे दिन लाने' और हर नागरिक के बैंक अकाउंट में 15-15 लाख रुपये देने के वादे पर पीएम को घेरा है।

17 सेकंड की वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लालू ने लिखा कि 'मुफ्त में ले लो 15 लाख, अच्‍छे दिन और जुमला।' वहीं जदयू प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से की है। डॉ. आलोक ने अपने ट्वीट में चीफ जस्टिस से कहा है कि लालू जेल में रहते हुए मोबाइल फोन व सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।

लालू ने पीएम मोदी के संबंध में जो वीडियो ट्वीट किया था वह डिलीट कर दिया गया है, लेकिन उसे ट्विटर से प्राप्‍त किया जा सकता है। अजय आलोक ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।

 

Deepika Rajput