लालू ने नीतीश सरकार को बताया दुशासन राज, जदयू ने किया पलटवार

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 05:13 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संकट के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि जनता दुशासन, विश्वासघाती और अनैतिक राज को उखाड़े और गरीबों का राज वापस लाए।

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि पंद्रह साल से बिहार में छल-बल, दलदल, अनर्गल, वाक्छल, निष्फल, विफल, अमंगल, कोलाहल, हलाहाल, अकुशल, बंडल, अड़ियल, मरियल, घायल, इलीगल, अनैतिक, दुशासन, विश्वासघाती राज है। उन्होंने लिखा कि इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज।


जदयू ने किया पलटवार
वहीं उनके इस ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजद आईने में अपना चेहरा देख ले। उनके 15 साल के कार्यकाल को याद कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष को एक सलाह है कि जेल में रहकर बिहार की जनता को आहत करने की कोशिश न करें।

 

Edited By

Ramanjot