11वीं बार RJD की कमान संभालेंगे लालू, तेजस्वी-तेजप्रताप को सौंपा गया प्रमाण-पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 04:56 PM (IST)

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव को 11वीं बार पार्टी की कमान सौंपी गई है। राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू प्रसाद के पुनः पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा की गई।

पटना के बापू सभागार में आयोजित बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन द्वारा सदस्यों के करतल ध्वनि के बीच यह घोषणा की गई। इसके साथ ही उनके निर्वाचन सम्बन्धी प्रमाण-पत्र उनके दोनों पुत्रों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को समर्पित किया गया।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने ध्वजारोहण किया। साथ ही छात्र राजद के सदस्यों ने पार्टी के ध्वज को सलामी दी। वहीं तेजस्वी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ पार्टी का खुला अधिवेशन शुरू हो गया। बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस एम कमर आलम द्वारा महासचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
 

Nitika

Related News

‘4 सीट जीतने वाले तेजस्वी आभार नहीं ‘भार’ यात्रा निकालें…’, JDU ने RJD पर कसा तंज

"तेजस्वी को बिहार का विकास पसंद नहीं, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे", उमेश कुशवाहा का RJD नेता पर तीखा हमला

अब RJD 19 सितंबर से शुरू करेगा सदस्यता अभियान, लालू दिल्ली में मीसा भारती के आवास से करेंगे आगाज

एक बार फिर बढ़ी लालू परिवार की मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप को भेजा समन

"नीतीश कुमार नहीं आएंगे तो नहीं आएं", CM नीतीश के ''फिर से RJD के साथ नहीं जाने'' वाले बयान पर लालू यादव का जवाब

दल को मजबूत करने में जुटा RJD, 18 सितंबर से शुरू करेगा सदस्यता अभियान

बिहार में शुरू हुआ ''VIDEO'' वॉर, RJD के वीडियो के जवाब में JDU ने जारी किया लालू-तेजस्वी का वीडियो

बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर RJD ने निकाला राजभवन मार्च, नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अब गमछे की जगह हरी टोपी और बैज लगाएंगे RJD कार्यकर्ता, BJP का तंज- असुरों की पहचान नहीं बदलेगी..

Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी ने दी चुनौती तो तेजस्वी की पार्टी ने जारी कर दिया नीतीश का वीडियो