Covid-19: लालू यादव को पैरोल पर किया जा सकता है रिहा, झारखंड सरकार कर रही विचार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 06:00 PM (IST)

रांची/पटनाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कैदियों को रिहा किया गया है। इसी सिलसिले में चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू यादव को पैरोल पर रिहा करने पर झारखंड सरकार विचार कर रही है।

राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इससे संबंधित कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर फैसला लेने के लिए हाई लेवल कमिटी का गठन किया जा चुका है। इसके लिए गृह विभाग से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को चिट्ठी लिखी गई है। पत्रलेख ने कहा कि इस मामले पर महाधिवक्ता की भी राय ली जा रही है।

बता दें कि रिम्स के पेईंग वार्ड में लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है। वह डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं रिम्स में ही कोरोना वायरस के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

Nitika