लालू यादव को खराब स्वास्थ्य की वजह से फिर एम्स में किया जा सकता है शिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 02:07 PM (IST)

पटना/रांची: रिम्स के पेंइंग वार्ड में इलाज के लिए भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। इसी वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में शिफ्ट किया जा सकता है। लालू का इलाज कर रहे डाॅक्टरों की मीटिंग चल रही है जिसमें उन्हें शिफ्ट करने का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि लालू को पहले भी एम्स रेफर किया जा चुका है जहां उनका इलाज लंबे समय तक चला था।

जानकारी के अनुसार, रिम्स के डाॅक्टर लालू के स्वास्थ्य में लगातार हो रही गिरावट से काफी चिंतित हैं। लालू यादव का क्रिएटनीन और ब्लड शूगर लगातार सामान्य से ज्यादा पाया जा रहा है। यही कारण है कि इन्फेक्शन का लेवल भी बढ़ा हुआ है।

रिम्स के डॉक्टर्स प्रतिदिन लालू यादव की रूटीन जांच कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लालू परिवार में चल रहे विवाद को लेकर भी राजद अध्यक्ष काफी परेशान हैं। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी से तलाक लेने की अर्जी दायर कर दी है जिसके बाद से लालू की सेहत में लगातार गिरावट आ रही है। 

prachi