RIMS में लालू यादव के स्वास्थ्य में नहीं हो रहा सुधार, बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा AIIMS

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 06:06 PM (IST)

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। काफी समय रिम्स में रहने के बाद भी उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली के एम्स अस्पताल भेजा जाएगा।

रिम्स के डॉक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू 15 प्रकार की गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। ऐसे में उनकी किसी भी प्रकार की सर्जरी नहीं की जा सकती। केवल दवाई से ही उनका इलाज होगा। वहीं डॉक्टर ने आगे बताया कि रिम्स में उनका काफी समय से इलाज चल रहा है लेकिन उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से तय किया है कि अब लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

बता दें कि लालू यादव को दिल्ली भेजने की प्रक्रिया में लगभग 1 महीने का समय लग जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static