नीतीश के ''बिहार में लालटेन के दिन खत्म'' वाले बयान पर लालू का पलटवार, बताया पलटुओं का सरदार

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 11:12 AM (IST)

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'बिहार में लालटेन के दिन खत्म' वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक निजी समाचार पत्र की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए। 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार। तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सुनिए तो पलटूराम को? मोदी से हिसाब मांग पूछ रहा है- 15 लाख मिला? रोजगार मिला? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला? कछु नहीं मिला लेकिन बेशर्मी से पलटी मार अब फिर बिहारवासियों की आंखों में धूल झोंक कह रहा है सब मिल गया। इतना भी कोई बेशर्म होता है का?

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश ने रविवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से ‘लालटेन’ के दिन पूरे हो गए हैं। लालटेन राजद का चुनाव चिह्न है।
 

Deepika Rajput