लालू का सवाल- किसके संरक्षण में बिहार के कुएं, आहर, नहर, पईन का हुआ अतिक्रमण

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:00 AM (IST)

पटनाः राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने जल जीवन हरियाली अभियान के बहाने नीतीश सरकार पर पलटवार करते हुए पूछा कि पिछले पंद्रह वर्ष में किसके संरक्षण में राज्य के कुएं, आहर, नहर, पईन, पोखर और तालाबों का अतिक्रमण हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर ट्वीट कर पूछा गया कि जल जीवन हरियाली की नौटंकी करने वाला पहले यह बताए कि किसके संरक्षण में पिछले 15 वर्ष मे बिहार के कुएं, आहर, नहर, पईन, पोखर और तालाबों का अतिक्रमण कर बर्बाद किया गया। जंगलों को किसने कटवाया, तटबंध का पैसा कौन चूहा खाया, कथित पौधारोपण का करोड़ों रुपए का बजट कौन भूत लूटा। इनका दोषी कौन।

वहीं यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था। लेकिन, क्या उससे शराब बंद हुई, नहीं ना।

prachi