लालू यादव देंगे पैरोल का आवेदन, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 05:31 PM (IST)

रांचीः झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर राज्य में सरकार बनाने जा रहा है। 29 दिसंबर को झामुमो अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी के मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। कई दिग्गजों सहित राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के चलते लालू प्रसाद के पैरोल का आवेदन अनुमति के लिए दिया जा सकता है। वहीं इस पर बिरसा मुंडा होटवार केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि पैरोल के लिए भी नियम-कानून है। यह आकस्मिक स्थिति में ही कैदी को दिया जाता है। जैसे परिवार के शादी-विवाह हो या फिर कोई अनहोनी हुई है। किसी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पैरोल देने का प्रावधान नहीं है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि अब तक उन्हें आवेदन नहीं मिला है। आवेदन आने के बाद ही वे इस संबंध में कुछ बता पाएंगे। अगर लालू को कुछ दिन की पैरोल मिलती है तो राजद कार्यकर्ताओं और लालू के परिवार के लिए यह बहुत ही राहत भरी खबर होगी। लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने पर ट्वीट कर खुशी व्यक्त की थी।

prachi