अभी जेल में ही रहेंगे लालू यादव, पैरोल पर नहीं होंगे रिहाः आईजी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 01:41 PM (IST)

पटना/रांचीः कोरोना वायरस के मद्देनजर जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पैरोल पर रिहा नहीं किया जाएगा।

देश में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि कैदियों पर पैरोल पर या एक उचित समय की अवधि तक पैरोल पर छोड़ दिया जाए। इसमें आर्थिक अपराधियों को छोड़कर 7 साल की सजा प्राप्त किए कैदी भी शामिल थे।

पूर्व मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इस श्रेणी में आते हैं। उनको 24 मार्च 2018 में चारा घोटाला मामले में 7 साल की सजा हुई थी। यह सजा उन्हें चारा घोटाला के चौथे मामले के अन्तर्गत मिली थी।

वहीं झारखंड के आईजी शशि रंजन ने कहा कि हमने कैदियों को छोड़ने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की लेकिन आर्थिक और गंभीर अपराध का दोषी करार के साथ-साथ 7 साल की सजा मिलने वाले को नहीं छोड़ा जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static