पूर्व मंत्री के वकील ने SC में दायर की अर्जी, कहा- मंजू वर्मा को फरार घोषित नहीं किया जाए

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 04:53 PM (IST)

पटनाः बिहार की समाज कल्याण विभाग की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के वकील ने सुप्रीम कोेर्ट में उनकी जमानत की अर्जी दाखिल की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से समय की मांग करते हुए गुहार लगाई है कि मंजू वर्मा को फरार घोषित ना किया जाए।

वकील सत्यनारायण महतो का कहना है कि मंजू वर्मा कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल कर चुकी हैं इसलिए वह फरार नहीं हैं। आर्म्स एक्ट के मामले को लेकर पूर्व मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

सीबीआई द्वारा छापेमारी करने पर मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के घर से अवैध कारतूस बरामद किए गए थे। इसके चलते मंजू वर्मा के पति की गिरफ्तारी का भी आदेश जारी किया गया था। इस पर पूर्व मंत्री के पति ने हाल ही में बेगूसराय के मंझौल न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। गौरतलब है कि बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपने पति का नाम आने के बाद मंजू वर्मा को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। 
 

prachi