Lok Sabha Election: खगड़िया से LJP का उम्मीदवार तय, महबूब अली कैसर के नाम पर लगी मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 06:23 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार एनडीए ने खगड़िया से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। खगड़िया लोकसभा सीट लोक जनतांत्रिक पार्टी(लोजपा) के खाते में है। लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने खगड़िया के उम्मीदवार के रूप में महबूब अली कैसर को मैदान में उतारा है।

इससे पहले खगड़िया के मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर को लोकसभा टिकट मिलने पर संशय बरकरार था। जिस दिन एनडीए ने बिहार में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था उस दिन खगड़िया से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया था। मंगलवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने महबूब अली कैसर के नाम पर मुहर लगा दी है। इस बात का फैसला सोमवार को पार्टी की पार्लियामेंट्री की बैठक में लिया गया।

इस पर रामविलास पासवान ने कहा कि महबूब अली कैसर इस बार भी खगड़िया से चुनाव जीतेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। गौरतलब है कि बिहार एनडीए में भाजपा, लोजपा और जदयू एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा और जदयू ने 17-17 सीटों पर और लोजपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static