PK के बाद अब लोजपा ने दिया सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला, जदयू ने कही ये बात

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 11:19 AM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कई महीने बाकी है, लेकिन इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है। सभी दल सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। जहां पहले एनडीए में शामिल जदयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीट बंटवारे का फॉर्मूला दिया था। वहीं अब लोजपा ने भी सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला दिया है।

पटना में हुई बैठक के दौरान लोजपा नेता पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 43 सीटों पर दावा ठोकेगी। विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा ने 17-17-6 का फार्मूला दिया और कहा है कि पार्टी ने 119 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है।

वहीं लोजपा के इस दावे पर जदयू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि मीडिया में बयान देने से सियासी फैसला नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे पर हर एक पार्टी का अपना क्लेम होता है और समय से पहले इस मसले पर बोलना उचित नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static