मोदी सरकार द्वारा दलितों के समर्थन में किए गए कार्यों का प्रचार करेगी लोजपा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 01:48 PM (IST)

पटनाः लोजपा(लोक जनशक्ति पार्टी) मोदी सरकार द्वारा दलितों के लिए किए गए कामों का प्रचार करने जा रही है। इस बात की घोषणा लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने की।

जानकारी के अनुसार, लोजपा 30 अगस्त को पंजाब में, चार सितंबर को गुजरात में, पांच सितंबर को लखनऊ में और हरियाणा के कैथल में 16 सितंबर को दलित अधिकार रैली और दूसरे कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में मोदी सरकार द्वारा दलितों के पक्ष में किए गए कामों का व्याख्यान किया जाएगा। 

पासवान ने कहा कि लोकसभा के चुनावों में कुछ समय शेष बचा है। इन चुनावों में एनडीए के सभी चार दल एक साथ लड़ेंगे और बिहार में 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। पासवान ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह के बयान के लेकर लगाई जा रही अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

रामविलास पासवान ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं बचा है। पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल जाने वाले हैं और उनके बेटे कई आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं। जिस पार्टी का कोई भविष्य ना हो उसमें कौन जाना चाहेगा।

prachi