बिहार के कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, केंद्र के आदेश पर लागू होगा अनलॉक-1

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 11:13 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के शनिवार को जारी दिशा-निर्देशों का राज्य में भी पालन करते हुए कई बड़ी रियायतें दी। इसके साथ ही सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने सरकार के सभी अधिकारियों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के शनिवार को जारी दिशा-निर्देश को राज्य में भी यथावत लागू एवं अनुपालन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से भी अधिसूचना जारी हो गई है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने देश को तीन फेज में अनलॉक करने का फैसला लिया है। पहले फेज में 8 गतिविधियों को छोड़कर सभी तरह के कार्यों को छूट दी गई है। ये आठ गतिविधियां तीन चरणों में अलग अलग समय पर खुलेंगी। बिहार में 8 जून से धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खुलेंगे। वहीं स्कूल-कॉलेज खोलने की तारीख जुलाई में तय होगी।

Edited By

Ramanjot