देश का भाग्य तय करेगा लोकसभा चुनाव: नीतीश

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 01:53 PM (IST)

बांकाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव को देश का भाग्य तय करने वाला बताया। बांका के पी.बी.एस कॉलेज मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश एवं बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि बिहार को मोदी सरकार ने सड़क एवं पुल-पुलिया के निर्माण के लिए 50 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। पटना मेट्रो, बरौनी रिफाइनरी क्षमता बढ़ाने, खाद कारखाना में यूरिया उत्पादन की शुरुआत की गई है। केंद्र ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव देश का भाग्य तय करेगा, जिसमें आप सभी की सहभागिता सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने 5 वर्षों में जो काम किए हैं उनसे देश का आत्मसम्मान बढ़ा है। किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित सैकड़ों योजनाओं से गरीबों के जीवन में खुशहाली आई है। कुछ लोग समाज में कटुता पैदा कर इसे बांटने का काम करते हैं, लेकिन उनकी सरकार समाज को जोड़ने का काम करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static