कांग्रेस महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव: मदन मोहन झा

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 10:04 AM (IST)

समस्तीपुर: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि उनकी पार्टी राजद (RJD) महागठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections) लड़ेगी। साथ ही उन्होंने महागठबंधन से अलग कांग्रेस (Congress) के अकेले चुनाव लड़ने की किसी भी संभावना को खारिज कर दिया।

झा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन बहुत पुराना और मजबूत है। इस दौरान उन्होंने 15 जनवरी को पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर बीजेपी (BJP) जैसी सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा और इसकी घोषणा भी जल्द होगी।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। लोगों से किए गए एक भी वादे को केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई है इसलिए लोग इस बार इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठे हैं।

Deepika Rajput