प्रोफेसर की पिटाई के बाद अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 05:10 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की पिटाई के बाद विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है। यह कदम विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अरविंद अग्रवाल ने अधिनियम 2009 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उठाया। 

फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण 17 अगस्त को कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसको लेकर प्रोफेसर ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

कुलपति डाॅ. अरविंद अग्रवाल का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। मोतिहारी नगर थाना अध्यक्ष आनंद कुमार के अनुसार इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static